नियमावली

  • हमारे संघ के सभी पदाधिकारी तथा सदस्य शाकाहारी नियम का पालन करेंगे वें किसी भी परस्थिति में मांस व मदिरा का पान नहीं करेंगे 
  • हमारे संघ के सभी पदाधिकारी तथा समस्त सदस्य गण किसी भी प्रकार के अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे सभी के प्रति  प्रेम भाव की भावना रखेंगे 
  • संघ के सभी पदाधिकारी एक दूसरे से हमेशा सलाह कर के ही कोई कोई कदम उठाए , भले ही वो संघ के हित में हो या फिर अहित में हो 
  • संघ के समस्त पदाधिकारी तथा सदस्य बड़े बूढ़े एवं महिलाओं का सम्मान करेंगे 
  • संघ के सभी सदस्य जाति पात को लेकर किसी भी प्रकार का मत भेद नहीं करेंगे सभी के प्रति समान भाव रखेंगे 
  • प्रत्येक पदाधिकारी गण नए सदस्य को जोड़ते समय निम्न बातों का ध्यान रखेंगे कि वो व्यक्ति जिसे हम जोड़ रहे हैं वो धार्मिक विचार धारा का हो उसके आचरण कतई विभाजन कारी मानसिकता वाले तो नहीं हैं 
  • जो भी पदाधिकारी व सदस्य बिना किसी ठोस कारण के संघ का परित्याग करते हैं तो उन पर मु० 1000 का अर्थ दण्ड लगाया जा सकता है जो उन्हें हर हाल में देना पड़ेगा। 

संगठन के प्रमुख उद्देश्य

  • हमारे संघ के सभी सम्मानित सदस्यों का यह मानना है कि अगर हिन्दुस्तान में शसक्त हिन्दुओं का विकाश हो तो उसका शक्तिशाली होना परम आवश्यक है इसके लिए हिन्दू राष्ट्र का होना बेहद जरुरी है यह कार्य तभी होगा जब सभी हिन्दू सजग एवं संगठित हो 
  • संघ को गठित करने के पीछे हिन्दुओं को संगठित एवं सजग करना ही हमारा उद्देश्य है जाति – पात से बढ़कर धर्म को दर्जा देना ये संघ का प्रमुख उद्देश्य है 
  • हिन्दू नवजवानो को हिन्दू परम्परओं एवं मंदिर की ओर मोड़ना जो आज के हिन्दू नवजवान अपने परम्पराओं और मंदिर को भूलते जा रहे हैं  

हमारा मिशन

हमारा बस छोटा सा मिशन है कि सभी हिन्दुओं को संगठित एवं सजग करना हिन्दू बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कराना सभी हिन्दू मंदिरों का पुनर्निमार्ण कराना हिन्दू नवजवानो को मंदिर की ओर ले जाने का प्रमुख मिशन है।  
 

हमारा इतिहास

संघ का निर्माण 09/03/2020 में हुआ है संघ का निर्माण करोना के समय मे हुआ था जो की एक व्हाट्सप्प ग्रुप के रूप मे था उस समय केवल यही विचार था की करोना के समय ग्रामीण क्षेत्रों मे असहाय लोगों का आर्थिक मदद करना ही था । 

हमारी टीम

हमारे संगठन मे लगभग 112 पदाधिकारी हैं तथा सदस्य लगभग 500  मौजूद हैं जो लगातार देश ,धर्म व लोगों की सेवा मे रत हैं। हमारे संघ के 6 ब्रांच हैं जो राष्ट्रीय स्तर , जिला स्तर व ग्राम स्तर पर कार्य कर रहें हैं । 

Scroll to Top