भगवाधारी महा संघ
भगवाधारी महा संघ ये एक प्रकार का हिंदुओं को संगठित करने का काम करता है । यह संघ अभी ग्रामीण क्षेत्र मे हिन्दुओं को सजग एवं संगठित करने का काम कर रहा है । संघ की शुरुवात सन् 2020 में हुई है इस संघ को शुरू करने मे के समय केवल पाँच से छः सदस्य ही थे और आज लगभग 450 से 500 सदस्य हैं संघ के संस्थापक माननीय विवेक तिवारी जी व संघ अध्यक्ष विवेक पाठक जी हैं इन्ही दोनों ने बहुत ही ईमानदारी और निष्ठा से एक व्हाट्सअप ग्रुप को आज संघ के रूप में बदल ने में , और संघ को आज उत्तर प्रदेश ,बिहार ,हरियाणा ,दिल्ली और मुंबई तक पहुचाने के लिए । वहीं संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सही सलाह देकर और कंधे से कंधे मिलाकर साथ दिया जिसमे संघ उपाध्यक्ष माननीय अरविन्द शुक्ला जी , संघ सह अध्यक्ष माननीय राकेश कुमार मिश्रा जी, संघ महा मंत्री माननीय शिवा जी वर्मा जी एवं संघ कोषाध्यक्ष माननीय मोहित पाठक जी हैं